Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Aao Bachcho Tumhe Dikhaye Jhanki Hindustan Ki Lyrics In Hindi - Patriotic Song

 

Aao Bachcho Tumhe Dikhaye Jhanki Hindustan Ki Lyrics In Hindi - Patriotic Song - - Kavi Pradeep Lyrics

Singer - Kavi Pradeep
Music - Hemant Kumar
Song Writer - Kavi Pradeep


Aao Bachcho Tumhe Dikhaye Jhanki Hindustan Ki Lyrics In Hindi


आओ बचो तुम्हे दिखाए झाँकी हिन्दुस्तान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
बन्दे मातरम बन्दे मातरम बन्दे मातरम बन्दे मातरम
आओ बच्चो तुम्हे दिखाए झाँकी हिन्दुस्तान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
बन्दे मातरम बन्दे मातरम बन्दे मातरम वनडे मातरम....

उत्तर मे रखवाली करता पर्वतराज विराट है
दक्षिण मे चरनो को धोता सागर का सम्राट है
जमुना जी के तट को देखो गंगा का यह घाट है
बात-बात पे हट-हट मे यहा निराला तात है
देखो ये तस्वीरे अपने गौरव की अभिमान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वनडे मातरम बन्दे मातरम बन्दे मातरम बन्दे मातरम.....

ये है अपना राजपूताना नाज़ इसे तलवरो पे
इसने सारा जीवन कटा बरच्ची तीर कतारो पे
यह प्रताप का वतन पाला है आज़ादी के नारो पे
कूद पड़ी थी यहा हज़ारो पद्‍मिनिया अंगारो पे
बोल रही है कन कन से कुर्बानी राजस्थान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
बन्दे मातरम बन्दे मातरम बन्दे मातरम वनडे मातरम.....

देखो मुल्क मरतो का यह यहा शिवाजी डोला था
मुघलो की ताक़त को जिसने तलवरो पे टोला था
हर पावत पे आग लगी थी हर पत्थर एक शोला था
बोली हर हर महादेव की बच्चआबाच्चा बोला था
यहा शिवाजी ने रखी थी लाज हमारी शान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
बन्दे मातरम वनडे मातरम वनडे मातरम वनडे मातरम.....

जलियान वाला बाग यह देखो यहा चली थी गोलिया
यह मत पूछो  किसने खेली यहा खून की होलिया
एक तरफ बंदुके दान दान एक तरफ थी टोलिया
मरनेवाले बोल रहे थे इनक़लाब की बोलिया
यहा लगा दी बहानो ने भी बाजी अपनी जान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
बन्दे मातरम बन्दे मातरम बन्दे मातरम वनडे मातरम....

ये देखो बंगाल यहा का हर चप्पा हरियाला है
यहा का बच्चा-बच्चा अपने देश पे मरनेवाला है
ढाला है इसको बिजली ने भूचालो ने पाला है
मुट्ठी मे तूफान बँधा है और प्राण मे ज्वाला है
जन्मभूमि है यही हमारे वीर सुभाष महान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
बन्दे मातरम बन्दे मातरम बन्दे मातरम बन्दे मातरम....



Post a Comment

0 Comments