Teri Deewani Lyrics In Hindi - - Kailash Kher, Paresh Kamath, Naresh Kamath Lyrics
| Singer | - Kailash Kher, Paresh Kamath, Naresh Kamath |
| Singer | - Pritam |
| Music | - Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd |
Teri Deewani Lyrics In Hindi
प्रीत की लत मोहे आईसी लागी
हो गयी मैं मतवाली
बाल बाल जौन अपने पिया को
हे मैं जौन वारी वारी
मोहे सुध बुध ना रही टन मॅन की
यह तो जाने दुनिया सारी
बेबस और लाचार फिरू मैं
हारी मैं दिल हारी
हारी मैं दिल हारी
तेरे नाम से जी लून
तेरे नाम से मॅर जौन
तेरे नाम से जी लून
तेरे नाम से मॅर जौन
तेरी जान के सदके में कुच्छ आइसा कर जौन
तूने क्या कर डाला मॅर गयी मैं मित्त गयी मैं
हो री हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तूने क्या कर डाला मॅर गयी मैं मित्त गयी मैं
हो जी हा जी हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
इश्क़ जुनून जब हाढ़ से बढ़ जाए
इश्क़ जुनून जब हाढ़ से बढ़ जाए
हेस्ट हेस्ट आशिक़ सूली चढ़ जाए
इश्क़ का जादू सारा चढ़ा करा बोले
इश्क़ का जादू सारा चढ़ा करा बोले
खूब लगा लो पहरे रास्ते रब खोले
यही इश्क़ दी मर्ज़ी हैं
यही रब दी मर्ज़ी हैं
यही इश्क़ दी मर्ज़ी हैं
यही रब दी मर्ज़ी हैं
तेरे बिन जीना कैसा
हन ख़ुदग़रज़ई है
तूने क्या कर डाला मॅर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
हे मैं रंग रंगीली दीवानी
हे मैं रंग रंगीली दीवानी
के मैं अलबेली मैं मस्तानी
गओन बजाौन सबको रिझाओन
हे मैं दीं ध्ृम से बेगानी
के मैं दीवानी मैं दीवानी
तेरे नाम से जी लून तेरे नाम से मॅर जौन
तेरे जान के सदले में कुच्छ आइसा कर जौन
तूने क्या कर डाला मॅर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी....

0 Comments
Pls Do Not Enter Any Spam Link In The Comments Box
For $ 5, You Will Get The High-Quality Post Backlink For Life Time